नराकास, नवी मुंबई द्वारा गुरूवार दिनांक 14/07/2022 को बेलापुर भवन में आयोजित इसकी 35वीं छमाही बैठक में संस्थान को राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार संस्थान के 3 वरिष्ठ अधिकारियों ने समिति के अध्यक्ष एवं कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजय गुप्ता के करकमलों से ग्रहण किया। (चित्र बाएं से दाएं: डॉ. राकेश कुमार, उप निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना, डॉ. दीपक त्रिपाठी, सचिव-नराकास, श्री संजय गुप्ता, अध्यक्ष- नराकास, प्रो. सत्यवीर सिंह, प्रभारी निदेशक, भा.भू.सं., प्रो. ए.के. सिंह, राजभाषा अधिकारी, भा.भू.सं. तथा श्री जितेन्द्र कामरा, सहायक निदेशक (राजभाषा), भा.भू.सं.